Homethon expo: more than 50k registration


होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो २०२४ के लिए ५० हजार से अधिक लोगों ने किया पंजिकरण

 Posted by NILESH WAGHELA 

मुम्बई:  नैशनल रिअल एस्टेट डेवलपमेंट काऊन्सिल (नरेडको), महाराष्ट्र की ओर से भारत के सबसे बड़ें रिअल एस्टेट एक्स्पो के तिसरे पर्व- ‘होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो २०२४ इस प्रदर्शनी का आयोजन ४ से ६ अक्टुबर २०२४ के दौरान मुम्बई के जिओ वर्ल्ड कन्वेन्शन सेंटर, बीकेसी मे किया जा रहा है.  अब यह प्रदर्शनी हरित प्रदर्शनी बन जाएगी.

होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो २०२४ के अवसर पर नरेडको महाराष्ट्र की ओर से उनके ‘शाश्वत और पर्यावरणस्नेही भविष्य का गृहनिर्माण’ उपक्रम के लिए शुरुआती सत्र में दिनांक ४ अक्टुबर २०२४ के दिन होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो २०२४ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री. एकनाथ शिंदे की उपस्थिती में सहकार्य करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.  अपनें पंजिकरण के माध्यम से ५० हजार से भी अधिक घर खरीदनें के लिए इच्छुक लोगों ने इच्छा व्यक्त की है.  पिछलें दो सालों की तुलना में पंजिकरण करनेंवालों की यह लगभग दुगनी संख्या है.  

इस उपक्रम का एक भाग होनें के नाते नरेडको महाराष्ट्र ने फिनिक्स फाऊन्डेशन संस्था इस मशहूर कृषी तज्ञ और पर्यावरण से सुसंगत फसल के रुप में बांबू का उत्पादन को प्रोत्साहन देनेंवाले श्री. पाशा पटेल के नेतृत्व वाली संस्था के साथ गठजोड किया है.  श्री. पाशा पटेल महाराष्ट्र के कृषी मुल्य आयोजग के अध्यक्ष होनें के साथ ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित अटल बांबू समृध्दी योजना के टास्क फोर्स चे अध्यक्ष भी है.

इस गठजोड के कारण नरेडको महाराष्ट्र की ओर से पाशा पटेल के मार्गदर्शन के अनुसार विकासकों में बांबू के प्रसार हेतु जागरुकता ‍निर्माण की जाएगी तथा इस से बांधकाम प्रकल्प में पर्यावरणस्नेही पर्याय के रुप में उनका उपयोग करतें हुए भविष्य के गृहनिर्माण करनें के लिए शाश्वत उपक्रमों का प्रयोग करतें हुए पर्यावरण के बारें में विचार करनें पर जोर दिया जाएगा.

इस उपक्रम के बारें में बोलतें हुए नरेडको के उपाध्यक्ष श्री. राजन बांदेलकर ने कहा “नरेडको महाराष्ट्र ने हरदम सक्षम शाश्वत पध्दती के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है और घरखरीदनें के इच्छूक तथा विकासकों की शृंखला बनानें हेतु हम पर्यावरण के लिए सकारात्मक परिणाम देनें पर जोर दे रहे है.  एक अनोखा कदम उठाकर हम इस साल के होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो में भविष्य के शाश्वत हाऊसिंग को प्रदान करनें पर ध्यान दे रहे है.  बांबू का प्रयोग बढानें के साथ ही पर्यावरणस्नेही सामानों का प्रयोग करतें हुए पर्यावरणस्नेही कामों से राज्य के नेट ज़िरो उपक्रम को भी हम सहकार्य कर रहें है. जिस से हम इस उपक्रम को देश स्तर पर ले जा सकें.”

होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो के बारें में जानकारी देते हुए नरेडको महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा ने कहा “घर खरीदनें के लिए इच्छुक लोगों में हम काफी उत्साह देख रहे है, जिस से घरों की मांग भी बढ़ रही है.  होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो २०२४ में हमें आशा है की घरों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होगी.  इस साल के एक्स्पो की यह विशेषता यह है की इस साल विशेष छूट और दशहरे के उपलक्ष्य में विशेष ऑफर्स विकासकों साथा वित्तीय सेवा प्रदाताओं से भी दी जाएगी. इस से खरीदनें के लिए इच्छुक लोगों के लिए एक अच्छा मौका मिलेगा और वें उनके सपनों का घर खरीद सकेंगे.  मैं इन खरीददारों को इस का लाभ उठाते हुए होमेथॉन एक्स्पो २०२४ में मिलनेंवाले डील्स का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहीत करता हूं.  इस साल का होमेथॉन प्रॉपर्टी एक्स्पो हरीत हो रहा है,  इस से ग्राहकों को हरीत अनुभव के साथ पर्यावरणस्नेही गृहप्रकल्प भी प्राप्त होंगे.”  

पाशा पटेल के अनुसार “राज्य में जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करतें हुए रिअल एस्टेट क्षेत्र का बड़ा योगदान है.  क्यों की बांबू जैसी वस्तूओं का प्रयोग प्रकल्प में परंपरागत चीजों के उपयोग की जगह पर करनें से वातावरण में सकारात्मक परिणाम होंगे तथा तापमान की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा.  एक पेशेवर संस्था के अलावा शहर में बांबू लगाने के कार्यक्रम की सुचना बीएमसी द्वारा निकाली गई है, यह उपक्रम एमएमआर और राज्य के अन्य शहरों में भी शुरु करना आवश्यक है.”

हरीत उपक्रमों के अलावा होमेथॉन प्रॉपटी एक्स्पो २०२४ में अब अनोखा उपक्रम भी किया जा रहा है. इस अनोखे उपक्रम के अलावा अब रिअल एस्टेट क्षेत्र के विकास हेतु इंजिनियरिंग, बांधकाम तंत्रज्ञान से लेकर मार्केटिंग तक, वित्तीय सहायता से लेकर बिक्री तक अब इस एक्स्पो में विविध कैरियर के पर्यायों के बारें में भी जानकारी दी जाएगी,  इस से अब इच्छुक लोगों को कैरियर के बारें में मार्गदर्शन भी  मिलेगा.  एमएमआर के ‘पुर्नविकास’ क्षेत्र को बढ़ावा देनें के लिए तथा विकासक और गृहनिर्माण संस्था दोनों में विश्वास बहाल करनें के लिए तज्ञ इस विषय पर चर्चा करेंगे और एमएमआर क्षेत्र के गृहनिर्माण संस्था के महत्त्वपूर्ण घटकों के साथ चर्चा करतें हुए पुर्नविकास से संबंधित विविध विषयों पर चर्चा होगी.

होमेथॉन एक्स्पो २०२४ का प्रसार बॉलिवूड की मशहूर जोडी रितेश और जिनिलिया देशमुख कर रहें है.  इस प्रदर्शनी में १००० से भी अधिक महाराष्ट्र के मशहूर पेशेवरों के प्रकल्प पेश किए जाएंगे.  यह प्रकल्प किफायती आवास के साथ लक्ज़री आवास का समावेश है जो १९ लाख रुपयों से लेकर ९ करोड़ रुपयों तक के है.  इस प्रदर्शनी में कुछ रियायतें जैसे नो स्टैम्प ड्युटी या रजिस्ट्रेशन चार्जे के साथ ही मशहूर वित्तीय संस्थाओं की ओर से आकर्षक होम लोन भी पेश किए जाएंगे.  इस एक्स्पो में मुम्बई तथा एमएमआर के साथ थाने, कल्याण, नवी मुम्बई, पनवेल, रायगड़,मीरारोड, वसई, विरार आदी के साथ पुणे, नासिक और नागपूर के प्रकल्प भी होंगे.

Comments

Popular posts from this blog

શેરબજારમાં મહાભયાનક કડાકાની આગાહી

शिक्षक दिन मनाया MCOA ने भव्य कार्यक्रम के संग: २००० से अधिक लोग शामिल।

Mumbai's First Divyang Park Opens at Kandivali