देखिए दुनिया की सबसे महंगी कार, केवल तीन लोगों के पास है

देखिए दुनिया की सबसे महंगी कार, 

केवल तीन लोगों के पास है

POSTED BY NILESH WAGHELA 

मुंबई- रोल्‍स रॉयस दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने वाली कंपनियों में से एक है। ‘बोट टेल’ कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है। इसकी कीमत लगभग 234 करोड़ रुपये है। यह कार अपनी खूबसूरती, आराम और शानदार सुविधाओं के लिए जानी जाती है। बोट टेल को क्लासिक याट्स से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है।

इसमें वही शक्तिशाली ट्विन-टर्बो 6.75-लीटर V12 इंजन लगा है जो फैंटम मॉडल में होता है। यह कार दुनिया में सिर्फ तीन लोगों के पास है। उनमें अंबानी और अडानी परिवार शामिल नहीं है।

इस कार को बनाने में लगभग 4 साल का समय लगा था। इसमें 1,813 पार्ट्स लगे हैं। अब तक रोल्‍स-रॉयस ने इस कार के सिर्फ तीन ही यूनिट बनाए हैं। 

खास बात यह है कि इन तीनों ही यूनिट को उनके ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कस्टमाइज किया गया है। यानी तीनों ही कारें एक-दूसरे से अलग हैं।

अरबपति रैपर जे-जेड और उनकी पत्नी पॉप स्टार बेयॉन्‍स रोल्‍स रॉयस बोट टेल के मालिकों में शामिल हैं। इसके अलावा, कहा जाता है कि इसका एक और मालिक मोती के व्यवसाय से जुड़े एक अमीर परिवार से है। 

हालांकि, उनकी पहचान अभी तक गुप्त है। इस अनमोल रॉल्‍स रॉयस कार का दूसरा मॉडल अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो आईकार्डी के पास है।

इस कार की विशेषता इसकी डिजाइन है। इसमें क्लासिक स्पीडबोट्स जैसी विंडस्क्रीन और पीछे की तरफ कैलिडोलेग्‍नो विनीर का इस्तेमाल किया गया है, जो आमतौर पर डैशबोर्ड में ही देखने को मिलता है। इस कार के इंटीरियर में भी काफी कुछ खास है। इसमें बढ़िया कटलरी, चांदी के बर्तन और दो रेफ्रिजरेटर मौजूद हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

Women's day: Bhartiya Nari - strong, resilient and Inspiring

Beware, non-veg milk is coming

INDO- PAK WAR: ઓપરેશન સિંદૂરથી પાકિસ્તાની શેરબજાર લોહીલૂહાણ