मोदी अगर फिर बने पीएम, तो इन सेक्टरों में मिलेगा तेजी से रिटर्न

मोदी अगर फिर बने पीएम, तो इन सेक्टरों में मिलेगा तेजी से रिटर्न

Poated by Nilesh Waghela 

मुंबई - लोकसभा चुनावों के नतीजे चार जून को आएंगे, और बाजार नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद कर रहा है। 

ऐसे में निवेशकों की नजर उन शेयरों पर है जिन्हें बीजेपी के सत्ता में बने रहने पर फायदा मिलने की संभावना है। इन्वेस्टर्स इसी हिसाब से अपने पोर्टफोलियो को ढालने में लगे हैं।

बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कई वादे किए हैं, जिनमें सरकार का जोर पैसा खर्च करने पर रहेगा। यानी बुनियादी ढांचे से जुड़े क्षेत्रों को फायदा मिलेगा। 

इनमें उद्योग, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटीज, डिफेंस, सीमेंट और रियल एस्टेट आदि को लाभ होगा। यहां हम पांच ऐसे सेक्टर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें मोदी सरकार के बने रहने से सबसे ज्यादा फायदा होगा।

बुनियादी ढांचा और उद्योग

एक न्यूज पोर्टल अर्थलाभ में दी गई जानकारी के अनुसार जेएम फाइनेंशियल के विनय जयसिंह ने बताया कि बीजेपी के घोषणापत्र में देश के बुनियादी ढांचे में सुधार, सस्टेनेबल शहरों का विकास और मेक इन इंडिया पर जोर दिया गया है। 

रेलवे, ग्रीन हाइड्रोजन, सौर, परमाणु, पवन ऊर्जा, एविएशन, डिफेंस और सेमीकंडक्टर उद्योगों में पीएलआई पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गई है। अगर मोदी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो इससे देश में कैपेक्स को बल मिल सकता है।

पावर यूटिलिटीज

दो महीने पहले, बिजली मंत्रालय ने नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान का मसौदा जारी किया था। इस योजना में 2022 से 2027 तक भारत के ट्रांसमिशन सिस्टम को उन्नत करने के लिए लगभग 4.75 लाख करोड़ रुपये के निवेश की रूपरेखा तैयार की गई है। 

पावर यूटिलिटी कंपनियों को इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निवेश के रूप में देखा जाता है। अकेले ग्रीन एनर्जी सेक्टर में में ₹1.4 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडीचर

अगर बीजेपी सत्ता में लौटती है, तो इन्फ्रा और कैपिटल एक्सपेंडीचर जारी रहने की उम्मीद है। देश में बुलेट ट्रेन, हाइवेज या वॉटरवेज वगैरा जैसी कुछ महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर

भारत का हॉस्पिटैलिटी सेक्टर अगले 3-5 साल में ग्रोथ के लिए तैयार है। अभी हर कमरे का एवरेज रेट लगभग ₹6900 है, जो कोविड-पूर्व स्तरों से ऊपर है। 

ऑक्युपेंसी रेट्स में भी सुधार हुआ है, जो वर्तमान में 66% है। रेवेन्यू पर एवलेबल रूम अभी ₹4540 है, जो वित्त वर्ष 2007 के लगभग 5,500 रुपये से नीचे है।

रियल एस्टेट सेक्टर

भारत में हाउसिंग और रेजिडेंशियल साइकल कोविड-19 के बाद दबी हुई मांग और पूंजीगत व्यय में पर्याप्त वृद्धि जैसी सहायक सरकारी नीतियों के कारण मजबूत अपट्रेंड पर है। 

जानकारों का कहना है कि यह उछाल उस सीमा तक है जहां आवास सूची 12 साल के निचले स्तर पर है और मांग आपूर्ति से आगे निकल रही है। 

2023 में हाउसिंग का वॉल्यूम 25% बढ़ा जो 3 साल में लगभग दोगुना है। अगर चुनाव नतीजों में कोई चौंकाने वाली बात सामने नहीं आता है तो रियल्टी क्षेत्र में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है।

भारत के इम्पोर्ट बिल में कच्चे तेल की 29%, सोने की 10.8%, और इलेक्ट्रॉनिक्स की 9.7% हिस्सेदारी है। तेल और सोने के आयात पर अंकुश लगाना मुश्किल है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स में भारत के पास मौका है। 

घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, सरकार ने ईएसडीएम क्षेत्र के लिए 76,000 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन और पीएलआई और डीएलआई अनुदान की शुरुआत की है।

यदि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो इन क्षेत्रों में निवेश करके, निवेशक तेजी से रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

શેરબજારમાં મહાભયાનક કડાકાની આગાહી

शिक्षक दिन मनाया MCOA ने भव्य कार्यक्रम के संग: २००० से अधिक लोग शामिल।

Mumbai's First Divyang Park Opens at Kandivali